100+heart touching lines for mother in hindi

 मां इस दुनिया का सबसे अनमोल शब्द है जिससे हर इंसान प्यार करता है दुनिया में माँ ही एक ऐस इंसान है जो निस्वार्थ भावना से अपने बच्चे से प्यार करती है मां हमारे लिए जन्नत की एक परी है जिसे हर बच्चा चाहता है मां अपने बच्चे को मरते दम तक प्यार कर चाहती है इस पोस्ट के माध्यम से हम 100+heart touching lines for mother in hindi लेकर आए हैं तो बनी रहे हमारे पास के साथ इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे maa quotes in hindi, mom dad shayari, maa baap quotes, maa papa shayari, maa baap shayari, best lines for mother in hindi,best lines for mother in hindi from daughter,shayari for mom and dad in hindi,maa papa quotes,mummy papa shayari,mom and dad shayari तो चलिए स्टार्ट करते हैं पोस्ट का पहला शायरी के साथ बने रहे हैं हमारे पोस्ट के साथ धन्यवाद। 

heart touching lines for mother 

जिस हस्ती का कभी प्यार नहीं बदलता उसे मां कहते हैं
maa quotes in hindi


मेरे हर एक आहट का एहसास होता है, जिसके पास माँ ❤होती है उसके ऊपर, ऊपर ☝वाले की महर होती है । 

 माँ ❤खुद नहीं सोई हमें सुलाया, हर कहानी और किस्सों से हमें हंसाया, हर मुश्किल और परेशानी को गले🤗 से लगाया, और हमें दुनिया में कुछ अलग तरीके से जीना सिखाया।

 हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है। माँ ❤के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है।

 मेरी🤗 हर एक कहानी का किस्सा है, मेरी माँ❤ मेरी ज़िंदगी का हिस्सा है।

 maa quotes in hindi, mom dad shayari

 क्या रिश्ता है, ठंड माँ❤ को लगती है और स्वेटर मुझे🤗 पहना देती है।

 

 

 उसके होने से ही मैं अपने आप को पूरा मानता हूँ, रब से भी पहले मैं मेरी माँ ❤को जानता हूँ 🤗

 

 दुनियां🌏 में सबसे खास है, माँ ❤के हाथ के खाने में अलग ही स्वाद है। मेरे लिए तो खुदा और भगवान् दोनों का माँ में ही वास है।

 

 मेरे हर कहानी का किरदार तुम हो। मेरी माँ ❤मेरे ज़िंदगी का इतिहास तुम हो।
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ ❤के गोद में था।

maa baap quotes,maa papa shayari 

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।

खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।

दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से।

जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।

best lines for mother in hindi

तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।

दिन की रौशनी ख्वाबो को बनाने मे गुजर गयी,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गयी,
जिस मकान मे तेरे नाम की तख्ती भी नहीं है,
सारी उम्र उस मकान को बनाने मे गुजर गयी।

माँ मुझे पूरी कायनात का प्यार चाहिए
मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए । 

best lines for mother in hindi from daughter

इतना दर्द सहकर वो मुझे इस दुनिया में लाई है
ख़ुशी दे दूँ अब उसे सारे जहान की,
बस इतनी सी उस रब से मेरी ख्वाईश है।

बहुतों ने तो मुझे सिर्फ परखा है एक माँ ही है, जिसने मुझे समझा और जाना है।

रब से बस एक ही दुआ है मुझे हर जन्म में तुम जैसी माँ मिले।

माँ को आपकी दौलत नहीं
बल्कि दो पल बात करने के लिए समय चाहिए।

माँ की ममता और प्यार के सामने हर चीज़ फीकी है
संस्कार, लियाक़त, कद्र , फ़िक्र करना ये सब बातें मैंने अपनी माँ से ही सीखी है।

देख आया हूँ जन्नत सारे जहान की
पर सकूं तेरे पहलू में आकर ही मिलता है।

shayari for mom and dad in hindi, maa papa quotes


गुज़ारिश है तुझसे ऐ ज़िंदगी
तू मेरी माँ जैसी बन जा
जो मांगू वो दे दिया कर।


गम के बदले खुशियां ही देती है
जितना मर्जी सता लो, पर हमारी आँख से आंसू आने पर वो भी रो देती है।

घर में एक माँ ही होती है जो खुद टूटकर भी परिवार को टूटने नहीं देती।

ऐसी ख़ुशी की ख्वाईश कभी मत करना,
जो आपकी माँ के दिल को दुःख पहुंचाए।

माँ ने तो गले से लगाकर सुलाया था ,
पर वक्त ने अंधेरों को गले लगाकर सोना सीखा दिया।

maa thought in hindi

घर में सब लोग क्यों न मौजूद हो, अगर माँ न दिखे तो घर सूना लगता है।

मरने से नहीं मां के बिना जीने
से डर लगता है !

हाथ किसी के सामने मैं फैलाउ यह उसे मंजूर नहीं
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं..!

मां की ममता के सामने फीका यह जहां है
मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है..!

मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है..!

जब भी घर जाता हूं
तो वो मेरी नजर उतार दिया करती है
हां वो औरत मेरी मां ही है जो
मुझे इतना प्यार दिया करती है..!

maa quotes hindi

समुद्र में उतना पानी नहीं है
वायु में उतनी शक्ति नहीं है
जितनी मेरी मां के आंचल में ममता है..!

जब जब कागज पर
लिखा मैंने मां का नाम
कलम अदब से बोल उठी
हो गए चारों धाम !

ममता की छांव में मेरा हर
घाव भर गया
मां के रूप में खुदा जो मिल गया !

लबों पे उसके कभी बद्दुआ
नहीं होती बस एक माँ है जो
मुझसे ख़फ़ा नहीं होती !


तुम क्या सिखाओगे
मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो
दुसरे हाथ से रोटी खायी है !

maa beti quotes

माँ तो सिर्फ माँ ही होती है जो हर
हाल में पहचान लेती है कि आंख
सोने से लाल हुई है या रोने से !

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से
फूल जाता हूं जब हस्ती है
मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं !

तेरे जिक्र सी है खामोशी भी
तू खुद ब खुद एक सवाल है
पता नहीं है मां तू क्यों इतनी कमाल है !

खाली बटवा लिए फिरता हूं
फिर भी अमीर लगता हूं छुपा कर
उसमें एक मां की तस्वीर रखता हूं !

सुकून तेरी गोद के सिवा
और कहीं नहीं मिला मेरी मां !

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !

maa papa quotes in hindi


औलाद के रोने का एहसास तो बस..
माँ-बाप को ही होता है “

दुनिया के दो असंभव काम…
माँ की ममता और पिता की क्षमता..
का अंदाजा लगा पाना “

माता-पिता ऐसे होते हैं…
जिनके होने का एहसास…
कभी नहीं होता,, लेकिन
ना होने का एहसास बहुत होता है 

माँ-बाप की जिंदगी…
औलाद के संघर्ष में ही टूट जाती है “

जिनके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ 
मेरे भगवान से ज्यादा..
मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ “

maa papa status in hindi

माँ बाप हर किसी की जगह ले सकते है,
लेकिन माँ बाप की जगह कोई नहीं ले सकता !

जो हम पर सच्चा प्यार बरसाए है वो है हमारी माँ,
जो हर पल हमारा हौसला बढ़ाये वो है हमारे पापा,
ये हर लम्हा अपने बच्चों की फिक्र किया करते है,
अपने बच्चो के लिए दुनिया के हर गम सहते है !

मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहा,
जो सुकून हमें माँ की गोद में मिलता है !

दौलत भी मिलेगी तुम्हें और शोहरत भी मिलेगी,
माता पिता की सेवा करो तुम्हें जन्नत भी मिलेगी !

जिस तरह हमें बचपन में अपने माँ बाप की जरुरत होती है,
वैसे ही उन्हें बुढ़ापे में हमारी सबसे अधिक जरुरत होती है !

mom dad shayari in hindi

अगर माँ ममता की मूरत है तो
पिता त्याग का सबसे बड़ा उदाहरण !

उसे ना जरुरत किसी पूजा ना किसी पाठ की,
जो हमेशा सेवा करता है अपने माँ और बाप की !

माँ बाप से मिला हमें हमेशा ही स्नेह और दुलार,
इसलिए वो ही है हमारे प्यार के असली हक़दार !

डॉक्टर की दवा काम करें या न करें
पर माँ की दुआ हमेशा काम करती है !

जब बचपन में हम रोते थे तो हमारे माँ बाप हमें चुप कराते थे,
पर आज हम उन्हें रुलाते है और वो छुपकर आँसू बहाते है !

miss u maa status in hindi

ना आसमां होता ना जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती।

आँखों में आंसू और होठों पे
मुस्कान रखते है,
जब माँ की याद आए,
दुनिया से छुप कर रो लेते है,

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,
माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

quotes for maa in hindi

माँ को याद कर लेता हूँ,
जब भी खुद को अकेला पाता हूँ,
सामने से ना सही,
यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ,

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए।


याद जब भी आ जाती है,आँखों से आँसू छलक ही जाते है,वो खुशनसीब होते है,हर पल जिनकी माँ साथ होती है। 

याद जब भी आ जाती है,आँखों से आँसू छलक ही जाते है,वो खुशनसीब होते है,हर पल जिनकी माँ साथ होती है। 

माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा!
तू है नाराज ती खुश मुझसे खुदा क्या होगा!


quotes for maa in hindi


नाम बहुत है मतलब वही एक है कोई
“राम’’ बुलाता है, कोई “अल्लाह’’ तो
कोई “माँ !!

ये लाखों रूपए मिट्टी हैं,उस एक रुपये के सामने,जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी। 

आज लाखो रुपये बेकार है वो एक रुपये के सामने
जो ‪माँ स्कूल जाते वक्त देती थी ।


माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो पर दुनिया
का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.

माँ भले ही पढ़ी-लिखी हो या न हो पर दुनिया का
दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमे माँ से ही प्राप्त होता हैं.








Post a Comment

0 Comments