self motivation motivational shayari in hindi on success

 हैलो friend Aaj Ham aapke liye self motivation motivational shayari in hindi on success 🏆💪 Lekar Aaye Hain jinhen padha kara aap apne kam mein aur mehnat Karenge shayari aapke Jivan per aadharit hai jinhen aap padhne ke bad mahsus Karenge ki yah shayari aapke liye hi likhi gai hai motivational shayari in Hindi yah Pahli post hai ISI Tarah Ki aur post Aane Wale Dinon Mein karunga jinmen motivation ki Har Tarah ki shayari Hogi

self motivation motivational shayari in hindi on success



self motivation motivational shayari in hindi on success for life

👌👍

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है

👌👍

usoolon pe jahaan aanch aaye vahaan takaraana zarooree hai, jo zinda hon to phir zinda nazar aana zarooree hai


मंजिले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जिंदगी की राह में इम्तिहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मिला नही दुनिया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है।

manjile bahut hai aur afasaane bhee bahut hai, jindagee kee raah mein imtihaan bhee bahut hai, mat karo duhkh usaka jo kabhee mila nahee duniya mein khush rahane ke bahaane bhee bahut hai

 self motivation motivational shayari in hindi on success in english

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते उनके हीं सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते

jo kho gaya, usake lie roya nahin karate jo pa liya, use khoya nahin karate unake heen sitaare chamakate hain, jo majabooriyon ka rona roya nahin karate

आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं

aankhon mein jeet ke sapane hain, aisa lagata hai ab jindagee ke har pal apane hain

👌👍

सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय👌👍 करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो

 hard working self motivation motivational shayari in hindi on success

👌👍

sapane dekho aur unhen poora karo, aankhon mein ummeed ke khvaab bharo upanee manjil khud tay👌👍 karo, is bedard duniya se mat daro

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे

manjil chaahe kitanee bhee unchee kyo na ho dosto! raaste hamesha pero ke neeche hote he

स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।

svabhaav rakhana hai to us deepak kee tarah rakho jo baadashaah ke mahal mein bhee utanee raushanee deta hai jitanee kisee gareeb kee jhompadee mein


 

सक्सेस पर सेल्फ मोटिवेशनल मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी


जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो

jindagee gujaarane ke do tareeke hai, jo pasand hai ise haasil karalo ya jo haasil hai ise pasand karalo

Happy new year 2023 wishes in hindi

instagram quotes in hindi

Dard quotes in hindi


👌👍

बार–बार टूटने के बाद, अब भी मुझमें है हिम्मत संभलने की यकीं है मुझे पा लूँगा अपनी👌👍 मंजिल, पार करके हर मुसीबत गर साथ है मेरे, मेरे खुदा की नेमत👌👍

baar–baar tootane ke baad, ab bhee mujhamen hai himmat sambhalane kee yakeen hai mujhe pa loonga apanee👌👍 manjil, paar karake har museebat gar saath hai mere, mere khuda kee nemat👌👍

जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है, जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है

success shayari sharechat

jab kadam thak jaate hain, to hausala saath deta hai, jab sab munh pher lete hain, to khuda saath deta hai

🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

जब मैं और तुम मिलें, तो किसी और की बात क्यों करें #Success 

🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

jab main aur tum milen, to kisee aur kee baat kyon karen #suchchaiss

अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना

वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

apanon ko hamesha apana hone ka ahasaas dilao varana

vaqt aapake apanon ko aapake bina jina sikha dega.

success मोटिवेशनल शायरी in hindi

👌👍

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,

लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

👌👍

udane mein buraee nahin hai, aap bhee uden,

lekin utana hee jahaan se jameen saaf dikhaee detee ho

नज़र का Operation तो Possible है,पर नज़रिये का नहीं.

nazar ka opairation to possiblai hai,par najariye ka nahin.

attitude मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

pahale khud se kaho kee tum kya banoge,phir vo karo jo tumhe karana hai.


रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,

उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.


raat bhar gaharee neend aana itana aasaan nahin,usake lie din bhar “eemaanadaaree” se jeena padata hain

attitude motivational shayari

समर्थन और विरोध केवल,

विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

samarthan aur virodh keval,vichaaron ka hona chaahiye kisee vyakti ka nahin.


👌👍

सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि 👌👍

ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.👌👍


जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,

वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.


🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और

अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.

🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

success motivational shayari in hindi for students

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,

पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.


जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|  


👌👍

आप प्रेरणा का इंतज़ार नहीं कर सकते. आपको खुद इसके पीछे जाना पड़ेगा.

👌👍

motivational thoughts in hindi on success for students

आप जैक-पौट हिट करने का तबतक नहीं सोच सकते जब तक आप मशीन में कुछ सिक्के नहीं डालते.


आप कभी भी इतने बूढ़े नहीं हो सकते कि एक नया लक्ष्य ना निर्धारित कर सकें या एक नया सपना देख सकें.


आप अपनी साख इस बात से नहीं बना सकते कि आप क्या करने जा रहे हैं.


👌👍जीतो ऐसे , जैसे कि तुम्हे इसकी आदत हो, हारो ऐसे जैसे कि आनंद उठाने के लिए एक बदलाव किया हो.👌👍

motivation for success in life in hindi

चीजें खुद नहीं होतीं , उन्हें करना पड़ता है !!


जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !!


🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे !!

🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐


किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा .


साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं.


👌👍

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.👌👍


सफलता एक घटिया शिक्षक है . यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते 


🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना.

🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐


परिश्रम सौभाग्य की जननी है.


जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है.

motivation for success in hindi

👌👍

कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, 👌👍इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहरई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,तभी आगे बढें !!👌👍


व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.


जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.


कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.


हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.


👌👍

जब आप किसी काम की शुरुआत करें , तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें.👌👍 जो लोग इमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं.👌👍


एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे


🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए.

🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐


एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम ,करनी में ज्यादा होता है.


हर एक चीज में खूबसूरती होती है, लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता.


👌👍

मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ , मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.👌👍


सफलता पहले से की गयी तयारी पर निर्भर है,और बिना ऐसी तयारी के असफलता निश्चित है.


🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐 

महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐


यह बात मायने नहीं रखती की आप कितना धीमे चल रहे हैं, जब तक की आप रुकें नहीं.


Yadi Aapko Hamari yah post self motivation motivational shayari in hindi on success acchi lagi ho to Apne doston ke sath Jarur share Karen aur apni Rai comment ke Madhyam se Hamen bataen


Post a Comment

0 Comments