किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 line|Kisi Ki Yad Mein dard bhari shayari

 Namaskar doston yadi aap किसी की याद में दर्द भरी शायरी Ki Talash Mein Hai To yah post aapke liye hi hai 


दर बदर हर तरफ भटके हम सुकून के लिए

सुकून तो ना मिला पर दर्द मिल गया

Kisi Ki Yad Mein dard bhari shayari/किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 line


सख्त लिहाज़ हो गया हमारा भी

जब लोगों ने हमें खिलौना बना लिया


मोहब्बत उसे भी थी

और मोहब्बत हमें थी

पर कम्बख़्त ये बात

किस्मत को मन्जूर ना थी


ज़िन्दगी मज़ाक बनकर रह गयी है और 

 हमें हसी नहीं आ रही है


 लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो

 तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें



 कुछ बातें समझाने से नहीं

 खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं


दर्द भरी 2 लाइन शायरी

 मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है

 पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकते



 आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ

 कई घण्टे होते है एक दिन में



 जहां कभी तुम हुआ करते थे

 वहां अब दर्द होता है



 मैं हमेशा डरता था उसे खोने से

 उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर



 जो लोग दर्द को समझते हैं

 वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते


याद भरी शायरी दो लाइन

 उम्मीद से बढ़कर निकली तुम तो

 मैंने तो सोचा था दिल ही तोड़ोगी

 तुमने तो मुझे ही तोड़ दिया



 एक बात बोलू

 जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,

 जिसका दिल का हाल बताने के लिए

 लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े। 



 जब जमीन तुम्हे तंग लगे 

आसमान की तरफ देखना,

 नम आँखों से मुस्कुराना,

 और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,

 मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।  



 जब रिश्ता नया होता है

 तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है,

 और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है, 

 तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है। 



 शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,

 क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते

 और कभी समझा नहीं पाते


किसी की याद में दर्द भरी शायरी 

 जिंदगी में दो चीजें 

भूलना बहुत मुश्किल है,

 एक दिल का घाव और

 दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव



 टाइम पास करने के लिए

बहुत से खिलौने बनाये है इंसान ने,

 फिर भी न जाने क्यो लोग,

 दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।



 कभी कभी किसी के लफ्ज़

 हमें इतने चुभ जाते हैं,

 की हम चुप से हो जाते हैं

 और सोचते है क्या 

वाकई में हम इतने बुरे हैं



हर वक्त मिलती रहती है 

मुझे अनजानी सी सजा,

मैं कैसे पूँछू तक़दीर 

से मेरा कसूर क्या है।

सैड कोट्स



कभी कभी किसी के

 लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,

की हम चुप से हो जाते हैं

और सोचते है क्या 

वाकई में हम इतने बुरे हैं। 


किसी की याद में दर्द भरी शायरी 2 लाइन

कभी-कभी इंसान न टूटता है,

ना बिखरता है बस हार जाता है,

कभी खुद से कभी किस्मत से,

तो कभी अपनों से।  



एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,

आज सब कुछ ख़तम हो जाता है

मगर बाते ही नहीं होती। 



मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,

जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है,

देकर आपकी आँखों में आँसू,

अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।



तू छोड़ दें कोशिशें इंसानो को पहचानने की,

यहाँ ज़रूरतों के हिसाब से सब बदलते नक़ाब हैं,

अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर हर शख़्स कहता है,

ज़माना बड़ा ख़राब है। 



न अब किसी से नाराज़गी है,

न ही किसी से मोहब्बत है,

बार बार अगर अपने होने का,

एहसास दिलाना पड़े 

तो हम अकेले ही अच्छे है।  


दर्द भरी 2 लाइन शायरी

जीवन में आधा दुःख गलत लोगों 

से उम्मीद रखने से आता है

और बाकी का आधा दुःख सच्चे 

लोगों पर शक करने से आता है। 



अजीब है मोहब्बत का खेल,

जा मुझे नहीं खेलना,

रूठ कोई और जाता है

टूट कोई और जाता है। 



कभी-कभी हम गलत नहीं होते,

बस वो शब्द नहीं होते,

जो हमें सही साबित कर सकें। 



उसे पाना उसे खोना 

उसी के इज्र में रोना

यही अगर इश्क है 

वासी तो हम तनहा ही अच्छे है



Post a Comment

0 Comments