शांत रहने और कम बोलने से क्या होता है?

 दोस्तों कई लोग सोचते हैं कि हम ज्यादा बोलेंगे बे मतलब की बातें करेंगे तो लोग हमें ज्यादा वैल्यू देंगे पर मैं आपको बता देना चाहता हूं कि शांत रहने और कम बोलने से बहुत सारे फायदे होते हैं उन्हीं फायदों के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से आपके समझ प्रकट करने जा रहा हूं पोस्ट पूरी पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें यदि पसंद आई हो तो

शांत रहने और कम बोलने से क्या होता है?



शांत रहने और कम बोलने के फायदे


  • ज्ञान का बढ़ना-:जो व्यक्ति कम बोलते हैं वह व्यक्ति सुनने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं ध्यान से सुनने वाले व्यक्ति किसी भी बातों को बड़ी ही सरलता से समझ पाते हैं 


  • सोचने की क्षमता को बढ़ाना -: कम बोलने वाले व्यक्ति अधिक बोलने वाले व्यक्ति से बुद्धिमान होते हैं क्योंकि वह अपने डिसीजन बड़े शांत और सरल भाव से लेते हैं


  • काम बोलने के लाभ -: स्वामी विवेकानंद के बारे में कहा जाता है कि वाह कम बोलते थे और सुनने पर अधिक ध्यान देते थे उनके द्वारा 700 पेजों का पुस्तक के 1 दिन हमें पाठ के संपूर्ण पुस्तक को याद करने की क्षमता थी उनकी यह क्षमता कम बोलने और ध्यान एकत्रित करने से आए थे


  • जीवन में सफलता-: दुनिया का सबसे मुश्किल काम है शांत रहना यदि आप यह काम में करने में सफल होते हैं तो आप अपने जीवन में सफल हो जाएंगे


  • दिमाग का विकाश -: काम बोलने वाले व्यक्ति का दिमाग का विकास बहुत ही अच्छी तरीके से होती है उनके दिमाग का थॉट प्रोसेस आम इंसान के दिमाग से कई गुणा उच्च गुणवत्ता वाली होती है उनके द्वारा लिया गया डिसीजन सही डिसीजन होता है


  • जीवन में कभी भी पछतावा नहीं होता है-: कम बोलने वाले व्यक्ति को अपने जीवन में कभी भी पछतावा नहीं होता है क्योंकि वह ज्यादा बोलने वाले व्यक्ति बातों बातों में अपने जीवन के बारे में बहुत ही बातें किया जाते हैं जिन से उनको समस्या होती है और उन बातों को कहने के बाद उन्हें बाद में पछतावा भी होता है


  • बातो मे सरलता-: कम बोलने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा बोलने वाले व्यक्ति का ज्ञान का अभाव होता है क्योंकि वह सुनने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं जिसके कारण वह कई सारी बातों को नहीं समझ पाते हैं और कम बोलने वाले व्यक्ति किसी भी बातों को गहराई से समझते हैं


  • लोगो के बीच वैल्यू -:कम बोलने वाले व्यक्ति की बातों को गंभीरता से लिया जाता है क्योंकि वह बड़ी समस्याओं को सुलझा ने में अपनी बातों को रखते हैं उनके द्वारा कही गई बात ज्यादातर समय में सही होती है और उपयोगी भी होती है



  • काम बोलने के नुकसान -:कम बोलने वाले व्यक्ति का नुकसान यह होता है कि लोग उन्हें घमंडी समझने लगते हैं पर उनके करीबी जानते हैं उनके बारे में कि इनका कम बोलने का क्या कारण है और धीरे-धीरे समाज के लोग भी उनके बारे में जानने लगते हैं और अधिक महत्व देते हैं


  • रिश्ते मे मजबूती -: रिश्ते मजबूत करने में कम बोलना बहुत ही उपयोगी होता है यदि आप किसी की बातों को ध्यान से सुनते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आप में अधिक दिलचस्पी दिखाता है जिससे आपका आपसे रिश्ता मजबूत होता है है और आपके बारे में उनके प्रति और इज्जत बढ़ जाती है


  • बातो को सरलता से कहना -:कम शब्दों में बहुत कुछ कहना कम बोलने वालों की यह गुण उन्हें लोगों में अधिक चर्चित करती है क्योंकि कम शब्दों में बड़ी बातों को समझाने में की क्षमता रखते हैं जिससे लोगों के बीच आपसी तालमेल पड़ती है और उनकी बातों हर किसी को याद रह जाती उनके बात सुनने में किसी को झिझक नहीं होती है 


ज्यादा बोलने वाले लोग अपने बातों को घुमा फिरा कर कहते हैं और कम बोलने वाले लोग अपने बातों को सरल शब्दों में प्रस्तुत करते हैं


यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो शांत रहने और कम बोलने से क्या होता है तो यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें



Post a Comment

0 Comments